Devdutt Padikkal slams a 27-ball half-century, Devdutt Padikkal hits 8 fours and 3 Sixes. Captain Virat Kohli and Devdutt Padikkal have given RCB to a flying start and scored 59 runs in the Powerplay overs. The duo have showed positive intent from ball one in their team's 178-run chase versus Rajasthan.
आइपीएल 2021 के 16वें लीग मैच में आरसीबी का सामना राजस्थान से हुआ, राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए। आरसीबी को जीत के लिए 178 रन बनाने हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर ने शानदार शुरुआत की 10 ओवर में विराट और देवदत्त ने 100 रन की साझेदारी कर डाली थी, देवदत्त पडीक्कल ने सीजन का पहला अर्धशतक धमाकेदार अंदाज में पूरा किया। उन्होंने चौके के साथ 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
#RCBvsRR #IPL2021 #DevduttPadikkal